श्रीनगर, 7 मार्च,
सरोकारों से साक्षात्कार की पत्रिका रीजनल रिपोर्टर ने वेव दुनिया में प्रवेश स्व संपादक द्वय के पथपर चलते हुए वेव साइड लांच हुई है। प्रकाशक एवं संयुक्त संपादक गंगा आसनोडा थपलियाल ने कहा- संपादक द्वय के महाप्रयाण की यह तिथि वेव साइड लांच कर रीजनल रिपोर्टर परिवार उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर रहा है।
सरोकारों से साक्षात्कार की पत्रिका रीजनल रिपोर्टर ने वेव दुनिया में प्रवेश स्व संपादक द्वय के पथपर चलते हुए वेव साइड लांच हुई है। प्रकाशक एवं संयुक्त संपादक गंगा आसनोडा थपलियाल ने कहा- संपादक द्वय के महाप्रयाण की यह तिथि वेव साइड लांच कर रीजनल रिपोर्टर परिवार उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर रहा है।
कोमल व रुचि द्वारा बनाई गयी वेवसाइड में होम पेज, विजन, विशेष सहयोग, एडीटारियल, एडीटोरियल बोर्ड, समदर्शी की कलम से, कवर स्टोरी, न्यू मीडिया गुरु, बकम बम जी बकम बम व जानें अपने राज्य को पृष्ठ हैं तो रीजनल रीपोर्टर का ब्लाग, ट्वीट, संपर्क और फोटो गैलरी के आंपशन हैं।
पत्रिका की संरक्षक सुशीला थपलियाल के हाथों वेवसाइड लांच हुई। इस अवसर पर संपादक पुरुषोत्तम असनोड़ा, कार्यकारी संपादक एल मोहन कोठियाल, प्रकाशक एवं संयुक्त संपादक गंगा असनोड़ा थपलियाल, प्रसार प्रवन्धक अंजना भट्ट घिल्डियाल, प्रो एस एस रावत, कृष्ण कांत चंदोला, प्रतिभा चंदोला, गिरजा शंकर थपलियाल, गौरी शंकर थपलियाल, शशि मोहन कण्डवाल, तृप्ति कण्डवाल, योगेन्द्र मोहन बडौनी, अरुणा बडौनी, लक्ष्मी प्रसाद बडौनी, शशांक कण्डवाल, लीला असनोड़ा, जयकृष्ण पैन्यूली, के के थपलियाल, सुधीर शुक्ला, कुसुम लता थपलियाल, हिमांशु थपलियाल, महेशगिरी, संदीप रावत, राम कृष्ण पोखरियाल, राजेश सुयाल, सुमित्रा जोशी, सीना उपाध्याय, कंचन नेगी, पूजा सहित बहुत से लोग उपस्थित थे।,
No comments:
Post a Comment