Sunday, March 20, 2016

होली की घूम- महिलाओं व बच्चों ने संभाला मोर्चा

 गैरसैंण, 20 मार्च,
    गैरसैंण में होली की धूम शुरु हो गयी है। सलियाण बैण्ड व गैरसैंण में महिलाओं की होली का रंग जमा है तो गांव- गांव से बच्चे मजीरे और खडताल के साथ होली के लिए निकले है।
    होली खेले गिरजापति नन्दन--की गणेश वन्दना  से प्रारम्भ खेली जा रही होली मेरों रंगीली देवर घर ऐं रौ छ की ठिठोली तक पहुंच जाती है। राधारानी और कृष्ण कन्हैया  के साथ बृज की सुमधुर होली का गायन श्रोताओं को भावविभोर करता है तो स्वांग करती नायिका हंसने-हसाने की सफलता आयोजन का पूर्णता देती है । 
  यायावर जन चेतना समिति ने होली के पारम्परिक सांस्कृतिक स्वरुप को बरकरार रखने, रंगों के प्रयोग और नशा मुक्त होली मनाने के लिए जन चेतना अभियान प्रारम्भ किया है।




No comments: