Saturday, January 9, 2016

स्नेहा और एकता के आस्ट्रेलिया दौरे हेतु चयन से खुश हैं खेल प्रेमी



गैरसैंण,
    भारतीय महिला क्रिकेट टीम के आस्ट्रेलिया दौरे के लिए उत्तराखण्ड की दो बालिकाओं के चयन क्रिकेट में उत्तराखण्ड की धमक को साबित कर रहा है बावजूद इसके कि उत्तराखण्ड राज्य निर्मााण के 15 साल बाद भी बीसीसीआई ने राज्य क्रिकेट ऐशोसिएशन नही गठित की है।
   मिताली राज की कप्तानी में एक दिवसीय व टी-20 के तीन-तीन मैच में चमोली की स्नेहा राणा व अल्मोडा की एकता बिष्ट का चयन आस्ट्रेलिया दौरे के लिए हुआ है। 26 जनवरी से 7 फरवरी तक होने वाली सिरीज में स्नेहा का चयन एकदिवसीय मैच के लिए तथा एकता का चयन टी-20 मैच के लिए हुआ है।
    स्नेहा की प्राथमिक शिक्षा गैरसैंण के बाल सदन में हुई है और प्रशिक्षण लिटिल मास्टर अकादमी देहरादून में। खेल प्रेमियों ने दोनों खिलाडियों के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है। साथ ही बीसीसीआई से उत्तराखण्ड क्रिकेट एशोसिएशन के गठन में मान्यता शीघ्र देने की मांग की है।


No comments: