गैरसैंण, 9 जनवरी,
स्यूणी मल्ली में मोटर मार्ग की मांग को लेकर तीन दिन से चल रहा आमरण अनशन उपजिलाधिकारी से हुए समझौते के बाद समाप्त हो गया। आज दिन में उपजिलाधिकारी किशनसिंह नेगी स्यूणी मल्ली गये और आमरण अनशन पर बैठे लोगों से अनशन समाप्त करने की अपील की।
उपजिलाधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि 25 जनवरी तक उनके इच्छित स्थान से सर्वे हो जायेगा और निर्माण प्रक्रिया प्रारम्भ कर ली जायेगी।
ग्रामीणों ने कहा- यदि 25 जनवरी तक आगरचट्टी से सर्वे प्रारम्भ नही हुआ तो तहसील का घेराव होगा। इस अवसर पर अनशनकारियों के अलावा संयोजक धीरजसिंह, ग्राम प्रधान लीलादेवी, उपप्रधान जसवन्तसिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य माहेश्वरी देवी, महिला मंगल दल अध्यक्ष लीलावती देवी पूर्व प्रधान देवसिंह व खीम सिंह, पुजारी अवतार सिंह सहित सभी ग्रामवासी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment