गैरसैंण,
स्यूणी मल्ली में मोटर मार्ग की मांग को लेकर ग्राम वासियों का अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा। हीरादेवी 50 वर्ष भी आमरण अनशन में बैठ गयी हैं। सातों आमरण अनशनकारियों ने कहा- मोटर मार्ग का निर्माण नही हुआ तो वे आमरण अनशन से नही उठेंगे। सडक की मांग अब जीवन-मृत्यु का प्रश्न हो गयी है।
स्यूणी मल्ली का पंचायत भवन आन्दोलन के नारों से गूंज रहा है और गांव के लोगों में मोटर मार्ग के लिए अनशन पर बैठने की होड सी लगी है।
खंकरा देवता जो गांव सहित एक बडे क्षेत्र के ईष्ट के रुप में पूजे जाते हैं के पुजारी अवतारसिंह ने कहा- आजादी के इतने साल बाद भी हम सडक के लिए परेशान हैं। ग्रामवासी एक स्वर में कहते हैं यदि सडक नही तो वोट नही और वे चुनाव का बहिष्कार करेंगे।
स्ंायोजक धीरजसिंह कहते हैं लडाई को प्रशासन कमजोर समझ रहा है। हम गांव में अनशन में इसलिए बैठे हैं कि मरेंगे गांव में जियेगे गांव में। सडक की लडाई अब जीवन-मरण की लडाई है।
गैरसैंण -रानीखेत राष्ट्रीय राजमार्ग के आगरचट्टी ये सीधी चढाई पर 4 किमी दूर स्यूणी मल्ली प्राकृतिक सौदर्य का धनी जंगल के बीच बसा है। सन् 2002 में में वहां के लिए मोटर मार्ग स्चीकृत हुआ जो आज तक नही बना। ग्राम वासियों को बरगलाने के लिए कई सर्वे हुए लेकिन नतीजा सिफर रहा। गांमवासी बार-बार चिल्लाये और प्रशासनिक व पी डब्लू डी अधिकारी उन्हें आश्वासन की घुट्टी पिला शान्त कर दें।
गांव की नई पीढी को सरकार व प्रशासन की बात कचोटती है। उन्होंने 21 दिसम्बर को गैरसैंण में बडा प्रदर्शन किया और तहसील में धरने पर बैठ गये, फिर आश्वासन मिला 5 जनवरी से पहले काम प्रसरम्ीा हो जायेगा। लेकिन नही हुआ और कल 6 जनवरी को सारे गांववासी पुरुष, महिलायें, युवा, छात्र, बडे, बृद्ध बडी संख्या में गैरसैंण पहुंचे और झूइे आश्वासन देने वाले प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना के अधिकारियों का पुतला फूंका और गांव लौट कर 7 लोग आमरण अनशन पर बैठ गये जिनमें 60 वर्षीय उततराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी बसन्तीदेवी भी हैं। वे सन् 1996 में उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन में गैरसै।ण में आमरण अनशन कर चुकी हैं।
सरकार द्वारा ग्रामवासियों की मांग पर ध्यान न देने से उनमें आक्रोश है। पूर्व प्रमुख और भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुरेद्रसिंह नेगी ने कहा- सरकार व प्रशासन को स्यूणी मल्ली में मोटर मार्ग का कार्य तुरन्त प्रारम्भ करना चाहिए। उन्होंने आन्दोलन को हर संभव सहयोग देने का भी आश्वासन दिया है।
No comments:
Post a Comment