गैरसैंण, स्रूूणी मल्ली में मोटर मार्ग की मांग को लेकर ग्रामवासियों ने तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के अधिकारियों का पुतला फूंका।
तहसील मुख्यालय से 15 किमी दूर से आये स्यूणी मल्ली के ग्रामवासियों ने मोटर मार्ग का निर्माण कार्य पारम्भ न होने की स्थिति में 6 जनवरी से आमरण अनशन व प्रदर्शन के निर्णय के अनुरुप तहसील मुख्यालय पर बडा प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी मोटर मार्ग की मांग करते हुए चैराहे से वीर चन्द्रसिंह गढवाली मार्ग होते हुए तहसील मुख्यालय गये।
आन्दोलन संयोजक धीेरजसिंह व उप प्रधान जसवन्तसिंह ने प्रधान मंत्री ग्राम सडक योजना के अधिषासी अभियंता पर ग्रामवासियों को बरगलाने का आरोप लगाते हुए कहा- 21 दिसम्बर को हुए धरना प्रदर्शन में पीएमजीएसवाई अधिकारियों ने 5 जनवरी से पहले मोटर मार्ग के सर्वे का आश्वासन दिया था।लेकिन वे लोग धरगैड से मोटर मार्ग निर्माण का सर्वे करना चाहते हैं जबकि धरगैड के लोगों ने एतराज जताया है।
ग्रामवायिों ने उपजिलाधिकारी को आमरण अनशन के निर्णय की जानकारी देते हुए कहा- मोटर मार्गं कार्य प्रारम्भ न होने तक अनशन जारी रहेगा। तहसील मुख्यालय से नारेबाजी करते प्रदर्शनकारियों ने चैराहे पर पीएमजीउसवाई अधिकारियों का पुतला फूंक दिया।
प्रदर्शन का नेतृत्व ग्राम प्रधान लीला देवी, उप प्रधान जसवन्तसिंह, पंयोजक धरजसिंह, क्षमादेवी,पदमसिंह, अवतारसिंह, ममंद अध्यक्ष लीलावती, पूर्व अध्यक्षकुसमादेवी, धनसिंह, चन्द्रमोहनसिंह, कमलादवी, सुनीतादेवी, जीतसिंह, जयसिंह आदि कर रहे थे।
प्रदर्शन के बाद स्यूणी मल्ली में आमरण अनशन शुरु
गैरसैंण, मोटर मार्ग की मांग की मांग पर तहसील मुख्यालय में प्रदर्शन के बाद के स्यूणी मल्ली के 7 आन्दोलनकारी गांव में ही आमरण अनशन पर बैठ गये हैं। उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी बसन्ती देवी(60 वर्ष), धनसिंह(56वर्ष), क्षमादेवी(55वर्ष), अवतारसिंह(45वष्र),
जसवन्तसिंह(26वर्ष), ध्यानसिंह(31वर्ष) व कलमसिंह(30वर्ष) आमरण अनशन पर बैठ गये हैं
पूर्व प्रधान देवसिंह बिष्ट ने आन्दोलनकारियों को संबाधित करते हुए कहा- सरकार ने सन् 2002 में स्वीकृत सडक का निर्माण न कर जनता के साथ धोखा किया है और अब ग्रामवासी सडक लेकर ही रहेंगे।
उपजिलाधिकारी केएस नेगी ने ग्रामवासियों के अनशन में बैठने की पुष्टि करते हुए कहा- कलया परसों पीएमजीएसवाई के अधिकारी धरगैड के गामीणों से वार्ता करेंगे और आन्दोलनकारियों को सडक निर्माण से आश्वस्त करायेंगे। उन्होंने कहा- आगरचट्टी से मोटर मार्ग में 6-7 बैण्ड आ रहे हैं जिनका मलवा राष्ट्रीय राजमार्ग को बाधित करेगा अज्ञैर किसी नई सडक के प्रस्ताव को कोर नैटवर्क से जोडने में ही एक से डेढ साल का समय लगता है।
उन्होंने कहा- ग्रामवासियों की समस्या का समाधान निकाल लिया जायेगा।
No comments:
Post a Comment