जिन्दल के नाम अब तक नैनीसार में भूमि पट्टा नही
गैरसैंण, 27 जनवरी,
नैनीसार में 23 जनवरी को उत्तराखण्ड परिवर्तन पार्टी केन्द्रीय अध्यक्ष पी सी तिवारी व रेखा धस्माना पर हुए जानलेवाहमले और 12 आन्दोलनकारियों की गिरफ्तारी में सरकार व जिला प्रशासन की कलई खुलती जा रही है। आज अल्मोडा में डी एम का जबरदस्त घेराव हुआ और जिलाधिकारी ने माना कि नैनीसार में जिन्दल की लीज स्वीकार नही हुई है।
अल्मोडा से उपपा केन्द्रीय महासचिव प्रभात ध्यानी ने बताया कि पी सी तिवारी व रेखा धस्माना पर आईपीसी की धारा 147, 323, 447, 504, 506 तथा एससी एसटी एक्ट की धारा 3-1-10 आरोपित की गयी है। उन्होंने 24 जनवरी को नजफगढ निवासी ललित कुमार द्वारा लिखाई गयी रिपोर्ट के साथ जाति प्रमाण भी आज तक प्रशासन के पास नही है। और नही इस सम्बन्ध में आरोपी से पूछ-जाच ही हुई।
उपपा महासचिव ने पूछा-जो लोग घायल हैं उन्हें ही गिरफ्तार किया गया और उनकी रिपोर्ट पर आज तक कार्यवाही नही हुई यह सरकार की दुर्भावना का सीधा प्रमाण है।




No comments:
Post a Comment