Tuesday, January 26, 2016

उत्‍तराखण्‍ड परिवर्तन पार्टी द्वारा नैनीसार में जिन्‍दल ग्रुप को भूमि आवंटन के विरोध में प्रदर्शन

आधा घंटा पहले नैनीसार से वापस लौटा हूँ। 'गण' इस ओर अपना अस्तित्व बचाने के लिये जूझ रहा था तो 'तंत्र' संविधान की हत्या कर लूट को ताकत से सही सिद्ध करने के लिये।
यह जीवन का पहला गणतंत्र दिवस था, जो संघर्ष के बीच बीता।
बधाई कैसे दूँ ?

No comments: