Saturday, January 23, 2016

उत्तराखण्ड परिवर्तन पार्टी केन्द्रीय अध्यक्ष पर हमला, नैनीसार में उठा कर ले गये जिन्दल के बाउन्सर



उत्तराखण्ड परिवर्तन पार्टी का 26 जनवरी को नैनीसार  चलो अभियान
गैरसैंण, 23 जनवरी, उत्तराखण्ड परिवर्तन पार्टी ने नैनीसार द्वारसों में जिन्दल ग्रुप का इण्टरनेशल स्कूल के नाम पर ग्राम समाज की भूमि कोडियों के भाव देने के विरुद्ध चलाये जा रहे आन्दोलन को गति देते हुए सभी आन्दोलनकारी ताकतो से 26 जनवरी को नैनीसार पहुंचने का आह्वान किया है।
   पार्टी केन्द्रीय अध्यक्ष पी सी तिवारी ने दूरभाष से कहा- उत्तराखण्ड के जल-जंगल-जमीन पर माफिया की दृष्टि हमेशा रही है और उत्तराखण्डियों ने निहित स्वार्थों को हमेशा धूल चटाई है। उन्होंने कहा- सरकार और माफिया नैनीसार को प्रयोग की तौर देख रहे हैं और यदि वे उसमें सफल होते हैं तो उत्तराखण्ड के जल-जंगल-जमीन को बचाना मुश्किल हो जायेगा। उन्होंने कहा-सिविल जज न्यायालय से नैनीसार में स्थगनादेश मिल चुका है।
   उपपा केन्द्रीय अध्यक्ष ने कहा- भाजपा-कांग्रेस दोनों ही पूंजीपतियों की हितैषी पार्टियां हैं और उक्रांद ने सत्ता के लालच में बारी -बारी से सरकारों को समर्थन देकर उत्तराखण्ड की जनता को निराश किया है।
    उन्होंने कहा- सरकार ने मान लिया है कि उत्तराखण्ड में क्षेत्रीय विकल्प उत्तराखण्ड परिवर्तन पार्टी है उसलिए वह उपपा नेताओं-कार्यकर्ताओं के दमन पर उतर आयी है। उन्होंने कहा- सरकारने डेढ साल में उन्हें मुख्य मंत्री के विजिट के तीन स्थानों खूंछ, नैनीसार और बागेश्वर जाने से रोका है और सल्ट खुमाड में पार्टी की केन्द्रीय समिति सदस्य और जिला पंचायत सदस्य नारायणसिंह रावत को। उन्होंने कहा- पार्टी केन्द्रीय महासचिव पर खनन माफिया ने जान लेवा हमला किया और सरकार माफिया को बचाती रही। 
 पार्टी ने सभी आन्दोलनकारी शक्तियों को 26 जनवरी को नैनीसार पहुंचने का आह्वान किया है।  
     गैरसैंण, 23 जनवरी, उत्तराखण्ड परिवर्तन पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष पी सी तिवारी पर जिन्दल गु्रप के बाउन्सरों के हमले की खबर है। नैनीसार में सिविल जज न्यायालय से मिले स्टे से अवगत कराने सम्बन्धं नैनीसार गये पी सी तिवारी को बूरी तरह घायल कर बाउन्सर उन्हें अपने साथ ले गये हैं। उनके साथ रेखा धस्माना सहित अन्य लोगों को भी मारा पीटा गया है।रानीखेत के एसडीएम व तहसीलदार घटनास्थल को रवाना हो गये हैं 
    पार्टी केन्द्रीय महासचिव प्रभात ध्यानी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि उपपा कंन्द्रीय अध्यक्ष पर जानलेवा हमला हुआ है और गुण्डों द्वारा उन्हें अपने साथ ले जाये जाने से उनकी जान को खतरा बन गया है। उन्होंने कहा- यह हमला सरकार की शह पर जिन्दल के गुण्डों ने किया है।
 उत्तराखण्ड चिन्हित राज्य आन्दोलनकारी समिति केन्द्रीय प्रवक्ता पुरुषोत्तम असनोड़ा ने हमले की निन्दा करते हुए यदि पी सी के जीवन को कोई नुकसान हुआ तो जिम्मेदारी सरकार की होगी क्योंकि नैनीसार मामले में सरकार पूरी तरह लिपटी हुई है। 
 पी सी तिवारी व रेखा धस्माना ने बताया कि लगभग 100 लोगों ने उन्हें पकडों मारो च्ल्लिाते हुए प्राणघातक हमला किया  और घसीट कर उन्हें अन्दर ले गये हैं उपपा केन्द्रीय अध्यक्ष ने कहा- यह हमला मुख्य मंत्री की शह पर हुआ है।
   अब तक के अपडेट के अनुसार पी सी तिवारी ने हमलावरों की गिरफ्तारी से पहले बंधक बनाये स्थान से जाने से इंकार कर दिया है। रानीखेत एस डी एम व तहसीलदार भारी पुलिस बल के साथ नैनीसार में जिन्दल ग्रुप द्वारा कब्जाई जगह पर उपस्थित हैं।




No comments: