Tuesday, January 5, 2016

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुए बहु-उद्देशीय शिविर में 52 शिकायतें दर्ज, पी पी पी मोड के विरुद्ध भडका गुस्सा, स्वैप व स्वजल के विरुद्ध लोगों में नाराजगी


गैरसैंण,
   जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन की अध्यक्षता में हुए बहु-उद्देशीय शिविर में पेयजल, सडक, स्कूल भवन, बीपीएल कार्ड आदि से सम्बन्धित 52 शिकायतें दर्ज हुई।
 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पी पी पी मोड को लेकर जन प्रतिनिधियों ने खासा आक्रोश जताया और जिलाधिकारी ने अनियमितताओं की जांच मुख्य चिकित्साधिकारी को सौंप दी।
  सलियाणा बैण्ड में काश्तकारों की अपर निदेशालय के क्रय की गयी काश्तकारों की भूमि में शिक्षा निदेशालय न बनने पर प्रतिनिधियों ने रोष जताया तो मुख्य शिक्षा अधिकारी हरीश चन्द्र सिंह रावत ने वहां राजीव गांधी नवोदय विद्यालय बनाने के प्रस्ताव की जानकारी दी और कहा- विद्यालय भवन का 22 करोड का आगणन विभाग को भेजा गया है।
  सभासद दिगम्बर सिंह रावत ने सलियाणा वार्ड में डीपीआर के अनुरुप 27 स्टैण्ड पोस्ट के बजाय मात्र 11 स्टैण्ड पोस्ट बनाये जाने को अनियमितता बताते हुए जांच की मांग की।   शिशुओं के जीवन रक्षक टीकें उपलब्ध ना होने पर जनप्रतिनिधियों ने रोष व्यक्त किया व जल्द टीके उपलब्घ कराने की मांग की।
  स्वजल द्वारा शौचालयों के निर्माण में आनलाइन लाभार्थियों को प्रोत्साहन राशि न मिलने पर एतराज जताया। शिविर में सी ई ओ, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द, सी एम ओ, प्रभारी स्वजल आदि अधिकारियों अपने विभागों की योजनाओं की जानकारी दी।
  इस अवसर पर उपजिलाधिकारी के एस नेगी, नगर पंचायत अध्यक्ष गंगा सिंह पंवार, पूर्व प्रमुख सुरेन्द्र सिंह नेगी, ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष महावीर सिंह बिष्ट, कोषाध्यक्ष विरेन्द्र वर्मा, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य पुष्कर सिंह रावत, जिला पंचायत सदस्य हीरा सिंह फनियाल, मोहम्मद जान, डाॅ अवतार सिंह नेगी सहित कई जनप्रतिनिधियों ने स्थानीय समस्यायें शिविर में रखी।
    इस अवसर पर विद्युत, स्वास्थ्य चिकित्सा, जन सूचना, क्षेत्र विकास कार्यालय, शिक्षा विभाग, जल संस्थान आदि द्वारा समस्याओं के निराकरण के लिए स्टाल लगायें गये थे।


No comments: