गैरसैंण, 25 जनवरी,
चकबन्दी आन्दोलन के ललित कोठियाल ने गरीब क्रांति अभियान के अब तक के कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी। राजकीय इण्टर कालेज क्रीडागन में होने वाले कार्यक्रम में ग्रामीण विकास से सम्बन्धित 20-25 स्टाल लगाये जायेंग तथा कार्यक्रम में सास्कृतिक कार्यक्रमों छटा बिखरेगी।
उत्तराखण्ड के विचार को प्रस्तुत करने वाले गैरसैंण में हो रहे बडे आयोजन में सामाजिक कार्यकर्तााओं, जन प्रतिनिधियों किसान व महिलागों की विशेष भागीदारी रहेगी।
बैठक में गढवालइनवायरमेंट एजूकेशन समिति सचिव हेम गैरोला, एस बी एम ए प्लान के गजेन्द्र नौटियाल, अरविन्द पुरोहित, विनोद बंगवाल, मुन्नी नेगी, निर्मला चैहान, स्थानीय संयोजक कुलदीप नेगी व दिलीपसिंह, सभासद कुसुमलता गैडी, मनोज मणि, आशीष रावत, संदीप पटवाल आदि शामिल थे।
1मार्च को गैरसैंण में आयोजित होने वाले चकबन्दी दिवस कार्यक्रम में केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री वीरेन्द्रसिंह तथा मुख्यमंत्री हरीश रावत व कृषिमंत्री हरक सिंह रावत शिरकत करेंगे।
एस बी एम ए सलियाण बैण्ड में आयोजित तैयारी समिति की बैठक में आयोजक संस्था गरीब क्रांन्ति अभियान के संयोजक कपिल डोभाल ने बताया कि चकबन्दी दिवस कार्यक्रम में केन्छ्रीय मंत्री वीरेन्द्रसिंह तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत व कृषि मंत्री हरकसिंह रावत प्रतिभाग करेंगे।चकबन्दी आन्दोलन के ललित कोठियाल ने गरीब क्रांति अभियान के अब तक के कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी। राजकीय इण्टर कालेज क्रीडागन में होने वाले कार्यक्रम में ग्रामीण विकास से सम्बन्धित 20-25 स्टाल लगाये जायेंग तथा कार्यक्रम में सास्कृतिक कार्यक्रमों छटा बिखरेगी।
उत्तराखण्ड के विचार को प्रस्तुत करने वाले गैरसैंण में हो रहे बडे आयोजन में सामाजिक कार्यकर्तााओं, जन प्रतिनिधियों किसान व महिलागों की विशेष भागीदारी रहेगी।
बैठक में गढवालइनवायरमेंट एजूकेशन समिति सचिव हेम गैरोला, एस बी एम ए प्लान के गजेन्द्र नौटियाल, अरविन्द पुरोहित, विनोद बंगवाल, मुन्नी नेगी, निर्मला चैहान, स्थानीय संयोजक कुलदीप नेगी व दिलीपसिंह, सभासद कुसुमलता गैडी, मनोज मणि, आशीष रावत, संदीप पटवाल आदि शामिल थे।
No comments:
Post a Comment