गुरिल्लों को सरकारी
सेवा में लेने
व पेंशन का
लाभ देने की
मांग
गैरसैंण, 2
दिसम्बर
रामलीला मैदान मे
एसएसबी गुरिल्ला स्वयं सेवक
संगठन की ब्लाॅक
स्तरीय बैठक आयोजित
हुई। गुरिल्ला संगठन
के प्रदेश अध्यक्ष
ब्रह्मानन्द डालाकोटी ने अपने
हकों के लिए
एक बडे आन्दोलन
के लिए तैयार
रहने का आवह्न
किया। उन्होनें कहा
तीन सूत्रिय मांगे
जिनमें गुरिल्लों को सरकारी
सेवा में लेने
पेंशन तथा आश्रितों
को सेवा या
पेंशन का लाभ
देने की मांग
शामिल हैं पर
संर्घष जारी रहेगा।
जिलाध्यक्ष चमोली गुलाब
सिंह बिष्ट ने
कहा हमारे सांसदों
ने गुरिल्लों के
मामलों में सरकार
व संसद में
प्रभावी दबाव नहीं
बनाया। ब्लाॅक अध्यक्ष रणजीत
शाह ने कहा
गुरिल्लों की एकता
ही उन्हें विजय
दिलायेगी।
बैठक में
दरवान लाल, चन्द्र
मोहन नेगी, बलवन्त
सिंह, पुष्कर सिंह,
शीला देवी, कर्मा
देवी, रणजीत सिंह,
पुष्पा देवी, राजेन्द्र सिंह,
सती देवी, नन्दी
देवी, आलम सिंह,
गबर सिंह रावत,
मोहन सिंह, हरी
राम, बसन्त लाल,
केदारी राम, गोविन्द
सिंह आदि उपस्थित
थे।
No comments:
Post a Comment