Monday, December 21, 2015

तहसील में धरना प्रारम्भ, पीउमजीएसआरवाई द्वारा 5 जनवरी से संरेखण व सर्वे कार्यप्रारम्भ करने का लिखित आश्वासन कार्य प्रारम्भ न हुआ तो 6 जनरी से आमरण अनशन की चेतावनी




गैरसैंण, 
           स्यूणी मल्ली के ग्रामवासियों ने दो दशक से लम्बित मोटर मार्ग की मांग को लेकर तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और वहां धरने पर बैठ गये। सायं ब्लाक प्रमुख सुमति बिष्ट, जीएमवीएन निदेशक सुरेशकुमार बिष्ट,  ग्राम प्रधान लीलादेवी, राजस्व निरीक्षकविश्वम्भरदत्त कुकरेती, पीएमजीएसवाई एई सचिनकुमार प्रदीप नौटियाल के साथ हुई लिखित समझोते के बाद धरना समाप्त हुआ। जिसमें पीएमजीएसवाई अधिकारियों ने 5 जनवरी से पहले संमरेखण व सर्वे कार्य प्रारम्भ करने का लिखित आश्वासन दिया।ग्रामवासियों ने कहा- 5 जनवरी से यदि कार्य प्रारम्भ नही हुआ तो 6 जनवरी से आमरण अनशन किया जायेगा। 
    बडी संख्या में तहसील से 15 किमी दूर से आये स्यूणी मल्ली के सैंकडों लोगों ने मोटर मार्ग की मांग को लेकर गैरसैंण में प्रदर्शन किया और तहसील कार्यालय का घेंराव करते हुए वहां धरनंे पर बैठ गये।  सभा को संबेधित करते हुए उप प्रधान जसवन्तसिंह ने कहा-उपजिलाधिकारी को तीन दिन पहले धरना-प्रदर्शन का नोटिस देने के बावजूद किसी सक्षम अधिकारी का तहसील में न होना ग्रामवासियों की उपेक्षा  का प्रमाण है। उन्होंने कहा- पी एम जी एस आर वाई के सहायक अभियंता ग्रामवासियों से बात करने को तैयार नहीं हैं। इससे बडी गैरजिम्मेदारी क्या हो सकती है कि वे ग्राम ग्रामवायिों के प्रस्ताव को खो जाने की बात कह रहे हैं।
  पूर्व प्रमुख सुरेन्द्रसिंह नेगी ने कहा- स्यूणी मल्ली में मोटर मार्ग की मांग अनसुनी कर सरकार ग्रामवासियों से धोखा कर रही है। उन्होंने कहा- हम पूरी तरह आन्दोलन के साथ हैं।
प्रदर्शन व धरने का नेतृत्व ग्राम प्रधान नीनादेवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य माहेश्वरी देवी, महिला मंगलदल अध्यक्ष लीलावती देवी, उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी बसन्तीदेवी, सामाजिक कार्यकर्ता धीरजसिंह, जमनसिंह बिष्ट, पदमसिंह, खीमसिंहजसपालसिंह आदि कर रहे थे।  




No comments: