गैरसैंण,
तहसील गैरसैंण का स्यूणी मल्ली गांव, प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर, खांकर देवता की प्रसिद्ध जात और कर्मयोगी शिक्षक घनश्याम ढौंडियाल की कर्मस्थली, गैरसैंण-नैनीताल मोटर मार्ग से सीधी चढाई पर 4 किमी दूर गांव में सफाई और सहयोग का वर्षों पुरानी परम्परा। उपजाऊ खेती के साथ बहुत कम पलायन। गांव में सडक के अलावा कमोवेश सुविधाऐं हैं लेकिन पहाड में बडी से बडी असुविधा यातायात का न होना है जिसके लिए सडक चाहिए और स्यूणी मल्ली के लिए सडक ही नही है।
सन्2002-03 में आगरचट्टी से स्यूणी के लिए मोटर मार्ग का सर्वे हुआ। पूर्व प्रधान देवसिंह कहते हैं उससे पहले गैरसैंण-रीठिया-स्यूणी मल्ली- स्यूणी तल्ली- मोटिया पुल मोटर मार्ग स्वीकृत हुआ था लेकिन वन अधिनियम ने सडक की राह रोक ली। 2002-03 के सर्वे के बाद ग्रामीणों को लगा अब शायद सडक आ जायेगी। 12 साल में दो पार्टियों की तीन सरकार और पांच मुख्य मंत्री आ गये लेकिन नही आयी तो स्यूणी मल्ली के लिए सडक।
लोनिवि इस मोटर मार्ग निर्माण को प्रधान मंत्री ग्राम सडक योजना बताता है तो पीएमजीएसआरवाई अपने पास स्यूणी मल्ली मोटर मार्ग के कोई पत्राजात होने से ही इंकार करता है। 16 सितम्बर 2015 को उपजिलाधिकारी गैरसैंण द्वारा अधिषासी अभियंता लोनिवि व पीएमजीएसआरवाई को लिखे पत्र में उनकी कार्य शैली का उल्लेख है। ग्रामीणों ने चुनाव वहिष्कार की धमकी दी है।
ग्राम प्रधान लीलादेवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य माहेश्वरीदेवी, उपप्रधान जसवन्तसिंह, मंमद अध्यक्ष लीलावती, युमंद अध्यक्ष जसपालसिंह सहित ग्रामवासियों ने कहा- 21 दिसम्बर को तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जायेगा और यदि फिर भी मोटर मार्ग का निर्माण नही हुआ तो ग्रामीण अनशन और चुनाव बहिष्कार करेंगे।
No comments:
Post a Comment