Saturday, November 21, 2015




सम्मान भरोसा दिलाते हैं
गैरसैंण, 21 नवम्बर
  स्व चन्द्र सिंह यायावर स्मृति सम्मान से नवाजे गये ओलम्पियन सुरेन्द्र भण्डारी, महिला मंगल दल अध्यक्ष सावित्री देवी व प्रधानाचार्य शकुन्तला रावत ने एक स्वर में कहा सम्मान भरोसा दिलाते हैं कि उनके कार्यों का मुल्यांकन होरहा है।
  सुरेन्द्र भण्डारी ने कहा उन्होने जो भी उपलब्धि पाई है वह सेना की बदोलत है और सेना ही हर उस सम्मान की हकदार है जो उन्हें मिलता है। प्रधानाचर्य शकुन्तला रावत ने कहा यायावर सम्मान मिलने से उनमें अतिरिक्त आत्मविश्वास जागा है और उन्हे लगता है कि अच्छे कामों पर भी समाज की नजर होती है।
   महिला मंगल दल अध्यक्ष पंवार बाखली सावित्री देवी ने कहा खन्सर घाटी के दुरस्त क्षेत्र में उनके कार्यो की प्रेरणा श्री भुवनेश्वरी महिला आश्रम है जिन्होनें सार्वजनिक रूप से शराब परोसने के खिलाफ महिलाओं को एकत्र किया बचत राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण और टीकाकरण के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने में मदद की।




No comments: