Sunday, November 22, 2015

सैंजी गांव में मकान में लगी आग, नकदी सहित घर का सामान स्वाहा

गैरसैंण, 22 नवम्बर,
    नगर पंचायत के वार्ड 7 सेंजी में त्रिलोक सिंह नेगी के घर लगी आग में घर की नकदी सहित सारा सामान स्वाहा हो गया।
    प्राप्त जानकारी के अनुसार दो मंजिला मकान के उपरी मंजिल में देर सायं आग लग गयी उस समय त्रिलोकसिंह व उनकी पत्नी नीचे की मंजिल में बनी रसोई में खाना बनाने की तैयारी कर रहे थे। जब उन्होंने आग की लपटों और धुंये का अहसास हुआ देर हो चुकी थी और नकदी, बिस्तर, कपडे, अनाज सहित सारा सामान जल चुका था। ग्रामवासियों की मदद से बडी मुश्किल से आग पर काबू पाया जा सका।
     आग का कारण शोर्ट सर्किट  बताया जा रहा है।  दुर्घटना की सूचना पुलिस को दे दी गयी है।

No comments: