गैरसैंण, 27 नवम्बर, काफी समय बाद हुई वर्षा से जहां किसानों ने राहत महसूस की है वही दूधातोली में मौसम का पहला हिमपात हुआ है।
प्रातः से ही छाये घने बादलों के कारण बढी ठंड दिन में रिमझिम वर्षा में बदल गयी और दूधातोली में मौसम का पहला हिमपात हुआ। दूधातोली नवम्बर से मार्च तक हिमाच्छादित रहने वाली पर्वत श्रंखला है और यही वर्फ दूधातोली से निकलने वाली 5 सदा नीरा नदियों का जल भण्डार संरक्षित करता है।
वर्षा बहुत कम 2 मिमी हुई है लेकिन ठंड बढ गयी है।
No comments:
Post a Comment