अल्मोड़ा, ३ फरवरी २०१६:
उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी और पार्टी की महिला संगठन की केंद्रीय सह-संयोजिका रेखा धस्माना को आज सवेरे अल्मोड़ा जेल से सशर्त जमानत पर रिहा कर दिया गया.
९२-वर्षीय अग्रणी स्वतन्त्रता सेनानी देवेन्द्र सनवाल की अगुवाई में उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के नेताओं-कार्यकर्ताओं तथा अनेक समर्थकों ने तिवारी और रेखा धस्माना का स्वागत किया.
इस अवसर पर पीसी तिवारी ने अल्मोड़ा जेल गेट पर एकत्रित लोगों को संबोधित करते हुए उत्तराखंड में सत्तारूढ़ हरीश रावत सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया और पूरे प्रदेश में इसके लिए आन्दोलन तेज करने को कहा. उन्होंने साथ ही कहा कि राज्य में जल-जंगल-जमीन और जन के पक्ष में जो नानीसार भूमि बचाओ आन्दोलन चलाया जा रहा है, उसे जीत होने तक जारी रखा जाएगा. ज्ञातव्य है कि हरीश रावत सरकार ने जिंदल ग्रुप की एक सस्था को अवैधानिक और अनैतिक ढंग से ३५३ ग्रामीण भूमि दे दी है और अभी इस जमीन का पट्टा तक जिंदल के पक्ष में नहीं हुआ है और वहां निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है.
ज्ञातव्य है कि ३१ जनवरी २०१६ को हल्द्वानी में आयोजित बैठक में राज्य के विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने नानीसार बचाओ संघर्ष समिति और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी को समर्थन देते हुए एक संयुक्त संघर्ष समिति का गठन किया है जो अब इस आन्दोलन को चलाएगी. इस संयुक्त संघर्ष समिति में उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी और नानीसार बचाओ संघर्ष समिति के अतिरिक्त यूकेडी, आम आदमी पार्टी, स्वराज अभियान, उत्तराखंड महिला मंच, कार्लोस, आरडीएफ, उत्तराखंड जनविकास पार्टी और अनेक संगठन शामिल हैं.
कुल मिलाकर अब जीत और आसान हो गयी है.
सुरेश नौटियाल
No comments:
Post a Comment