Monday, February 8, 2016

अल्मोडा में 8 फरवरी की जबाब दो रैली- मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग


Purushottam Asnora
नैनीसार में जिन्दल ग्रुप को भूमि आवंटन, पी सी तिवारी व रेखा धस्माना की गिरफतारी, राष्ट्र ध्वज के अपमान व गुण्डों को गिरफ्तार न करने के खिलाफ अल्मोडा में हुई जबाब दो रैली से अभी -अभी लौटा हूं। उत्तराखण्ड की क्षेत्रीय पार्टियों, जन संगठनों की व्यापक भागीदारी उत्साहवर्द्धक रही। डी एम अल्मोडा मुख्यालय पर उपस्थित  नही थे। और वक्ताओं ने सरकार और प्रशासन को बूरी तरह कठघरे में खडा किया। रैली पूरी तरह सफल रही है।
    आम जनता में नैनीसार के भूमि आवंटन को लेकर असन्तोष है और बातचीत में वह स्पष्ट दिख भी रहा है। ये कहना उचित होगा कि हरीश रावत सरकार नैनीसार मुद्दे पर पूरी तरह घिर चुकी है और मुख्यमंत्री के अपने बयान उनके गले की हड्डी बनते जा रहे हैं। 


















No comments: