गैरसैंण,
पंच बदरियों में पहले बदरी श्री आदिबदरी धाम के कपाट 15 जनवरी मकर संक्रांति को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुलेंगे और भगवान आदिबदरीनाथ का पारम्परिक विधि विधान से महाभिषेक होगा। समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य मंत्री हरीश रावत होंगे, वे प्रातः 11 बजे मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे।
मंदिर का कपाटोद्घाटन, महाभिषेक कार्यक्रम, पूजा अर्चाना व पचाग पूजा का कार्यक्रम प्रातः 8 बजे से प्रारम्भ होगा।
मुख्य अतिथि हरीश रावत व विशिष्ट अतिथि डा अनुसूयाप्रसाद मैखुरी रामलीला मैदान में शीतकालीन पर्यटन एवं सांस्कृतिक विकास मेला का उद्घाटन करेंगे। मंदिर समिति अध्यक्ष विजयेश नवानी और महासचिव कै गैणासिंह रावत ने बताया कि 21 जनवरी तक चलने वाले मेला में विभिन्न सांकृतिक व खेल प्रतियोगिता आयोजित होंगी जबकि मंदिर में साध्वी विचित्र रचना कथा वाचन करेंगी जिसकी पूर्णाहुति 21 जनवरी को होगी और उसी दिन सांस्कृतिक व खेल प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण के साथ मेला सम्पन्न होगा। भगवान आदिबदरीधाम के कपाट पौष माह में बन्द रखने की परम्परा है।
No comments:
Post a Comment