Tuesday, December 29, 2015

क्षेत्र प्रचार निदेशालय ने केन्द्र सरकार की योजनाओं पर आयोजित की जागरुकता रैली क्विज प्रतियोगिता के प्रतिभागिगयों को किया पुरस्कृत

 गैरसैंण, 
 क्षेत्र प्रचार निदेशालय गोपेश्वर द्वारा केन्द्र सरकार की योजनाऐं-प्रधानमंत्री जन धन, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ,स्वच्छता मिशन, बीमा योजना आदि की जानकारी के लिय राजकीय इण्टर कालेज के छात्र-छात्राओं की रैली आयोजित की। जो राजकीय इण्टर कालेज से प्रारम्भ होकर गैरसैंण के विभिन्न मार्गों से होकर सभा में परिवर्तित हो गयी।
 राजकीय इण्टर कालेज में सभा को संबोधित करते हुुए सास्वा केन्द्र के चिकित्सा अधीक्षक डा अमलेशकुमर सिंह ने कहा- कन्या भ्रूण हत्या के परिणाम लिंग भेद को उजागर करते हैं। उनहोंने कहा- उत्तराखण्ड जैसी देवभूमि में लिंग अनुपात नीचे से दूसरे नम्बर पर आना चिन्ताजनक है। उन्होंने स्वास्थ्य कार्यक्रमो और प्रधान मंत्री बीमा योजना की भी जानकारी दी।
  क्षेत्रीय प्रचार अधिकारीजे एस पंवार ने कहा- केन्द्र सरकार बेटी बचाओ-बेटी पढाआ, जन-धन, राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन सहित सभी योजनाओं की आम जनता में जानकारी के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
  कर्यक्रम में प्रभारी प्रधानाचार्य के एस नेगी, दलजीतसिंह बिष्ट, जी पी द्विवेदी, सोनी खत्री, वी के रावत, एच सी चैहान, सत्येन्द्र चैधरी, पी सी पाण्डे आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम में क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।


No comments: