दीपेन्द्र ने किया ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई
बागेश्वर जिला के गरुड तहसील निवासी दीपेन्द्र रावत ने अगस्त 2016 में ब्राजील में हो रहे ओलम्पिक हेतु क्वालिफाई कर लिया है। 6 वीं कुमाऊं रजिमेंट के दीपेन्द्र ने वल्र्ड मिलिट्री गेम्स में क्वालीफायर टाइम लेकर भारतीय टीम में जगह बना ली है।
सेना के सूबेदार और भारतीय खेल प्राधिकरण के कोच सुरेन्द भण्डारी जो दीपेन्द्र के भी कोच हैं ने बताया कि मैराथन दौड के लिए दीपेन्द्र ने साउथ कोरिया में हुए वल्र्ड मिलिट्री गेम्स में ओलम्पिक क्वालिफई हेतु मैराथन दौड के लिए आवश्यक 2 घंटा 18 मिनट 6 सेकिंड का समय लेकर क्वालीफई किया।
सुरेन्द्र स्वयं सन् 2008 के बीजिंग ओलम्पिक में 1000 मी दौड में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और वे उत्तराखण्ड के पहले ओलम्पियन एथलीट हैं। दीपेन्द्र के ओलम्पिक क्वालीफई को बडी संभावना बताते हुए कोच सुरेन्द्र भण्डारी ने कहा- इस उभरते एथलीट से भारत को बडी आशा है और उनका प्रदर्शन बेहतर होगा।
बागेश्वर जिला के गरुड तहसील निवासी दीपेन्द्र रावत ने अगस्त 2016 में ब्राजील में हो रहे ओलम्पिक हेतु क्वालिफाई कर लिया है। 6 वीं कुमाऊं रजिमेंट के दीपेन्द्र ने वल्र्ड मिलिट्री गेम्स में क्वालीफायर टाइम लेकर भारतीय टीम में जगह बना ली है।
सेना के सूबेदार और भारतीय खेल प्राधिकरण के कोच सुरेन्द भण्डारी जो दीपेन्द्र के भी कोच हैं ने बताया कि मैराथन दौड के लिए दीपेन्द्र ने साउथ कोरिया में हुए वल्र्ड मिलिट्री गेम्स में ओलम्पिक क्वालिफई हेतु मैराथन दौड के लिए आवश्यक 2 घंटा 18 मिनट 6 सेकिंड का समय लेकर क्वालीफई किया।
सुरेन्द्र स्वयं सन् 2008 के बीजिंग ओलम्पिक में 1000 मी दौड में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और वे उत्तराखण्ड के पहले ओलम्पियन एथलीट हैं। दीपेन्द्र के ओलम्पिक क्वालीफई को बडी संभावना बताते हुए कोच सुरेन्द्र भण्डारी ने कहा- इस उभरते एथलीट से भारत को बडी आशा है और उनका प्रदर्शन बेहतर होगा।
No comments:
Post a Comment