Monday, February 29, 2016

चकबन्दी दिवस कार्यक्रम कल, आज निकली रंग यात्रा कृषि मंत्री हरकसिंह रावत हैं मुख्य अतिथि


       गैरसैंण, 29 फरवरी, झमाझम वर्षा के बीच चकबन्दी दिवस की पूर्व संध्या पर निकली रंगयात्रा चकन्दी के नारों जनगीतों और स्लोगन की तख्तियों के साथ गैरसैंण की सडकों पर एक बार आन्दोलन की यादें ताजा कर गयी।
  गरीब क्रांति अभियान द्वारा चकबन्दी आन्दोलन की पुरोधा गणेशसिंह गरीब के जन्म दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में कुषि मंत्री डा हरकसिंह रावत, विधान सभा उपाध्यक्ष डा अनुसूया प्रसाद मैखुरी,चकबन्दी सलाहकार अध्यक्ष केदारसिंह रावत और स्वयं गणेशसिंह गरीब शिरकत कर रहे हैं।
   रामलीला मैदान में वीर चन्द्रसिंह गढवाली की मूर्ति के सामने से शुरु हुई रंग यात्रा में ‘ले मशालें चल पडे हैं लोग मेरे गांव के,‘ जनगीत, खेतों की दूरी मिटानी है- चकबन्दी जरुरी है, पहाड बचाने हैं-चकबन्दी लानी है आदि नारों के साथ चकबन्दी के स्लोगन की लिए कार्यकर्ताओं ने रंगयात्रा निकाली जो चैराहा, डाक बंगला रोड, तहसील कार्यालय, वीर चन्द्रसिंह गढवाली मार्ग होत हुए रामलीला मैदान में समाप्त हुई।
  रंगयात्रा में गरीब क्रांति अभियान संयोजक कपिल डोभाल, ललित कोठियाल, बी मोहन नेगी, संजय बुढाकोटी, अमित गुसांई, विकास ध्यानी, डी के तिवारी, मैती आन्दोलन के कल्याणसिंह रावत, अनूप नेगी, तन्नू पंत, चतुरसिंह नेगी, अनूप पटवाल, गजेन्द्र नौटियाल, कुलदीप नेगी, पुरुषोत्तम असनोड़ा आदि ने शिरकत की।

No comments: